10 ऐसे लोकप्रिय बिजनेस जिसका बहुत ज्यादा डिमांड हैं I

 Hello दोस्तों आज मैं आपको 10 ऐसे बिजनेस के आईडिया बताउंगा । जो आपको 2023 मे और आने वाले समय में भी काफी ज्यादा रुपया कमा कर देगा I



तो चलिए जानते हैं कि वह कौन से बिजनेस आइडिया है जो आपको ढेर सारे पैसे कमा कर दे सकते हैं 

10.कार क्लीनिंग शॉप(car cleaning shop)


दोस्तों आज हर हर एक हर घर में एक कार बाइक या स्कूटी तो  होती ही है।और पिछले कुछ सालों मैं कार क्लीनिंग शॉप एक उभरता हुआ बिजनेस साबित हो रहा है। अगर आप कार क्लीनिंग शॉप का बिजनेस 2023 में शुरू करते हो तो यस दोस्तों यह प्रॉफिटेबल बिजनेस आपके लिए साबित हो सकता है। यह बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 50000 का इन्वेस्टमेंट होना चाहिए ।अगर आप दो लाख तक का इन्वेस्टमेंट करते हो तो दोस्तों आप हर महीने 30,000 से 80000 तक का इनकम कर सकते हो।

9. टिकट बुकिंग शॉप(Ticket booking shop)


दोस्तों आजकल हर एक कपल, हस्बैंड वाइफ ,फैमिली और फ्रेंड्स लोग टूर पर घूमना ज्यादा पसंद करते हैं।ऐसे में दोस्तों अगर आप टिकट बुकिंग का शॉप 2023 में खोलते हो तो आप इससे अच्छा खासा मुनाफा कर सकते हो, क्योंकि बहुत सारे लोगों को ट्रेन की टिकट या लॉन्ग टूर का पैकेट कैसे बुक करते हैं। इसके बारे में नॉलेज नहीं होता है। ऐसे में अगर आप कम से कम 80000 से 200000 इन्वेस्टमेंट कर करके एक छोटा सा शॉप खोलते हो तो आप स्टॉप से हर महीने 50000 से 100000 से भी अधिक कमाई कर सकते हो और 2023 में और आने वाले समय में बहुत ही अधिक रूप से चलने वाला बिजनेस है।

8. रियल एस्टेट शॉप (Real estate shop)

दोस्तों आजकल साल दर साल प्रॉपर्टी की कीमत आसमान छूने लगे हैं इसलिए 2023 में सबसे ज्यादा लोग चाहे चाहते हैं की उनका खुद का रूम वे आज के समय मैं ही ले लेने की कोशिश करेंगे क्योंकि दोस्तों आने वाले समय में प्रॉपर्टी का रेट और भी ज्यादा बढ़ेगा इसलिए हर किसी का सपना होता है कि किसी शहर वाले इलाका में उनका खुद का एक छोटा सा प्रॉपर्टी या किसी भी बिल्डिंग में छोटा सा रूम हो तो दोस्तों इसलिए रियल स्टेट का शॉप 2023 खोलना के लिए प्रॉफिटेबल साबित हो सकता है और आने वाले समय में इसका बहुत ही ज्यादा डिमांड होगा अगर आपके पास कम्युनिकेशन स्किल है और आपके पास कम से कम 200000 सब का बजट है तो आप हर महीने 7000 से एक लाख तक की कमाई रियल स्टेट के शॉप से कर सकते हो क्योंकि प्रॉपर्टी डीलिंग में ब्रोकरी सबसे ज्यादा होता है

7. फूड ट्रक बिजनेस(food truck business)

दोस्तों 2023 में फूड ट्रक बिजनेस एक उभरता हुआ बिजनेस में से एक बिजनेस माना जा रहा है क्योंकि फूड ट्रक बिजनेस मैं आपको न ही शॉप रेंट पर लेनी होती है ।और ना ही किसी को स्टॉल का भाड़ा देना होता है ।दोस्तों इस बिजनस में आपके पास बस एक छोटा सा ट्रक होना चाहिए जिसको आप अच्छे से मॉडिफाइड करके फूड ट्रक बना सकें ।दोस्तों फूड ट्रक बनाने के बाद भीड़ भाड़ वाली जगह पर अपना फूड ट्रक लगा सकते हैं। जहां सबसे ज्यादा लोग आते हैं दोस्तों सुबह शाम और दोपहर को भी फूड ट्रक बिजनेस आपको और बहुत पैसे कमाई कर दे सकता है।  इसलिए फूड ट्रक बिजनेस भी 2023 मैं और समय के लिए बहुत ही पॉपुलर बिजनेस साबित हो सकता है ।इस बिजनेस को आप कम से कम 50000 की इन्वेस्टमेंट से चालू कर सकते हो अगर आपके पास ट्रक नहीं है तो आप ट्रक रेंट पर भी ले सकते हैं और हर महीने 80000 से 1.5 लाख तक की कमाई कर सकते हैं

6. ड्राइविंग स्कूल बिजनेस(Driving school business)

दोस्तों आज हर घर घर मैं  बाइक कार स्कूटी तो होती ही है तो दोस्तों स्कूटी बाय या कार चलाने के लिए लाइसेंस की तो जरूरत होती ही है। तो ऐसे में दोस्तों हर किसी आदमी को अपना लाइसेंस बनाना ही पड़ता है। ड्राइविंग स्कूल खोलते हो तो उससे  आप अच्छे खासी मुनाफा कमा सकते हो ।बिजनेस को शुरू करने के लिए कम से कम ₹500000 होना चाहिए। क्योंकि दो से तीन लाख रुपया मैं पुरानी कार खरीद सकते हो और बाकी के रुपए से आप अपने शॉप सेटअप कर सकते हो। कम से कम ₹500000 लगाकर ड्राइविंग स्कूल का बिजनेस चालू कर सकते हो ।जिसमें आप हर महीना 2 से 3 लाख तक की कमाई कर सकते हो। इस बिजनेस में आप स्टूडेंट को बाइक या कार चलाना सीखा सकते हो और उसके बदले आप 8 से ₹10000 चार्ज कर सकते हो।

5.टिफिन सर्विस सेंटर(Tiffin service center)

दोस्तों इस बिजनेस मैं आपको ऑफिस या काम पर जाने वाली लोगो टिफिन की सर्विस देनी होती है अगर आप ज्यादा से ज्यादा संपर्क करोगे I और वहाँ पर अगर आप अपने टिफिन सर्विस शुरू करेंगे I तो इस बिजनेस से आप हार महीने 1.5 से 3 लाख तक की कमाई कर सकते हैं I 

4. Clothes shop business ( क्लॉथ शॉप बिजनेस) 

दोस्तो आज कल हर कोई काफी स्मार्ट और आकर्षित दिखना चाहता है I ऐसे में दोस्तों हर कोई लोग नये नये कपड़े लेना पसंद करते हैं I तो दोस्तों अगर आप 2023 में अपना खुद का टी शर्ट या फिर क्लॉथ का बिजनेस शुरू करते हो I तो आप हर महीने 30 हजार से 2 लाख तक की कमाई कर सकते हो I क्योंकि दोस्तो क्लॉथ के शॉप में से एक अच्छा मार्जिन आपको मिल जाता है I हर एक 200 रुपये की टी शर्ट के पीछे आपको 50 रुपये का प्रॉफिट मिल जाता है I 

3. Grocery store (किराना स्टोर)

दोस्तों किराना स्टोर एक ऐसा स्टोर हैं I  जिसमें अगर आप छोटी से छोटी चीजे को भी बेचते हो तो भी दोस्तों उसके पीछे प्रॉफिट मिल जाता हैI अगर ₹10 की कोई भी चीजें बेचते हो तो उसके पीछे आपको ₹2 का प्रॉफिट मिलेगा अगर आप ₹100 की कोई भी चीज बेचते हो तो उसके पीछे आपको 20 से ₹30 का प्रॉफिट मिलेगा दोस्तों पर आप पूरा दिन में और 100 ग्राहक आते हैं तो दोस्तों 2000 तक का प्रॉफिट निकाल सकते हो

2. Smart phone repair shop (स्माटफोन रिपेयर सेंटर)

दोस्तों आज हर किसी के पास खुद का स्मार्टफोन स्मार्टफोन ऐसी चीज है जो कभी ना कभी बिगड़ जाती है ऐसे में हम सभी लोग अपना फोन लेके रिपेयरिंग शॉप पर जाते हैं जहां पर हमें 1 से 2 दिन के अंदर अपना फोन ठीक करके मिल जाता है अगर दोस्तों आप आईटीआई का फोन रिपेयरिंग का कोर्स कर लेते हैं तो भी दोस्तों इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं अगर इस shop को खोल लेते मित्रों हर महीने 80000 से लेकर 200000 तक की कमाई कर सकती है

1. Beer shop( बीयर शॉप)

दोस्तों भारत में शराब पीने और बेचने पर कोई प्रबंध नहीं है लेकिन यह काम करने के लिए आपको कुछ सरकारी नियमों का पालन करना पड़ेगा।अभी आप शराब का दुकान खोल सकते हो। अगर आप जानना चाहते हैं कि शराब का दुकान कैसे खोलें ।उसकी क्या प्रोसेस होती है। इसमें कौन सा लाइसेंस लगता है। और कितना खर्च आता है ।और आप की कितनी कमाई होगी। इस ब्लॉग को पूरा पढे आज के इस ब्लॉग में हम इसी पर बात करेंगे तो चले इस ब्लॉग को शुरू करते हैं।

=> सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि शराब दुकान खोलने के बाद आपकी कितनी तक की कमाई होगी???

शराब दुकान जा फिर बीयर बार की कमाई काफी ज्यादा होती है क्योंकि इससे ग्राहक हर जगह होती है तो इसकी कमाई का चिंता ना करें यह बिजनेस आपको हमेशा फायदा ही देगा शराब का शॉप हर दिन कम से कम ₹20000 से ₹25000 तक कमा कर देगा अगर आप ऑफर देकर ग्राहक को और आकर्षित करते हुए तो आपका फायदा 50000 से 100000 से ज्यादा भी हो जा सकता है

=> शराब का दुकान खोलने में कितना खर्चा है????

शराब की दुकान खोलने के लिए आपके पास अच्छे खासे रुपए होनी चाहिए क्योंकि यहाँ सब रुपए का खेल है सबसे पहले आपको लाइसेंस को आवेदन करते समय 5से 20000 तक आवेदन खर्चा देना पड़ेगा कहीं पर ज्यादा तो कहीं पर कम भी  हो सकता है शराब का दुकान खोलने के लिए आपके पास एक लाइसेंस दुकान होना चाहिए जहां पर आप शराब भेज सकते हो  अगर हम एक अनुमान के साथ बता दे कि शराब की दुकान खोलने के लिए आपके पास कम से कम 20 से 50 लाख तक का खर्चा आएगा।

=> शराब की दुकान खोलने की प्रोसेस????

भारत में शराब की दुकान खोलने के लिए आपके राज्य के एक्साइज डिपार्टमेंट लाइसेंस इसू  कराना होगा मतलब आपको अपने राज्य के एक्साइज डिपार्टमेंट पर जाकर लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा ।जब तक आपका लाइसेंस नहीं बन जाता है। तब तक आप शराब की दुकान नहीं खोल सकते हैं। शराब बेचने का लाइसेंस मिलने के बाद आपको एक्साइज डिपार्टमेंट के कुछ नियमों का पालन करना है। नहीं तो आपका लाइसेंस किसी भी वक्त रद्द किया जा सकता है ।शराब की दुकान के 6 लाइसेंस होते हैं उसमें से L10 नाम वाले लाइसेंस शराब की दुकान के लिए बनाया गया है ।आपको अपने राज्य के एक्साइज डिपार्टमेंट जाकर आवेदन करना होता है यह सारे प्रोसेस में 20 से 30 लाख का खर्चा आता है  अगर आपको यह बिजनेस करना में रुपए की दिक्कत है तो आप तीन या चार पार्टनर के साथ यह बिजनेस कर सकते हैं। उम्मीद करता हूं कि या ब्लॉक आपके लिए लाभदायक साबित हुआ होगा इस ब्लॉग को पूरा करने के लिए 

      

              "धन्यवाद"।

Post a Comment

0 Comments