Book shop and stationary का बिजनेस कैसे करें

Book and stationary की दुकान कैसे खोले ?



भारत शुरू से ही शिक्षा जगत में बहुत आगे है और आने वाले समय में भी आगे ही जाएगा। क्या आपको पता है विश्व का सबसे बड़ा और पुराना लाइब्रेरी नालंदा विश्वविद्यालय जो की भारत मे ही है,इसलिए आज के समय में book की महत्व बहुत ही ज्यादा है, और लोग ज्यादा से ज्यादा जागरूक भी हो रहे हैं ।समय के साथ-साथ विकास पर भी ध्यान दे रहे है। 

शिक्षा आज के समय में जीवन को सफल बनाने में बहुत आवश्यकता पूर्ण में से एक है, जिस तरह चाय बनाने के लिए चायपत्ति व चीनी की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार शिक्षा के लिए books और stationary की आवश्यकता होती हैं,या फिर किसी भी ऑफिस में काम आने वाले stationary स्केल, कॉपी और डायरी की आवश्यकता होती हैं |


किताब की दुकान का बिजनेस शुरू कैसे करें?

How to start book and stationary shp business?

Book and stationary shop business सबसे तेजी से चलने वाला व्यपार है, इसलिए इस व्यपार को चालू करने से पहले एक plan बनाना होगा plan बनाते समय दुकान का साइज ध्यान देना होगा I दुकान का साइज कम से कम 500 वर्ग फीट हो तो अच्छा रहेगा या इससे अधिक ।

Book &stationary shop के लिए लोकेशन का चयन करें?


Stationary की दुकान खोलने के लिए ऐसी लोकेशन का चयन करना होगा जहाँ स्कूल, बैंक, कॉलेज, यूनिवर्सिटी या कोई ऑफिस या कोई भीड़- भाड़ ऐसी लोकेशन पर stationary की आवश्यकता बहुत ही ज्यादा होती हैं I इसलिए दुकान खोलते समय यह देख लें कि लोगो का आना जाना लगा रहता है कि नहीं।

अगर आप गाँव में चालू करना चाहते है, तो आप अपने घर से भी कर सकते हो क्योंकि गाँव मे लोगों को लेखन सामाग्री जैसे- पेन,पेंसिल, कॉपी आदि की जरूरत बढ़ती ही जा रही है 

Book &stationary shop बिजनेस के साथ साथ कोन - कोन  सी वस्तु रख सकते हैं 

Stationary के शाॅप में मुख्य रूप से पेन, पेंसिल किताब व नोटबुक और शिक्षा के उपयोग में आने वाली वस्तु को बेच सकते है अगर आप चाहें तो आप अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए अन्य वस्तु को भी बेच सकते है जैसे-स्पोर्ट्स का सामान, सादी का कार्ड, गिफ्ट कार्ड एवं गिफ्ट का सामान भी बेच सकते हैं, इससे आपका बिजनेस और भी तेजी से बढ़ेगा और आपका आमदनी में भी वृद्धि होगी I इसके अलावा आप लोगों की जरूरत में आने वाली छोटी छोटी वस्तु को भी रख कर बेच सकते हैं 


Book &stationary shop बिजनेस खोलने के लिए पूँजी निवेश करना होगा 

इस बिजनेस को खोलने के लिए आपको ज्यादा पूँजी निवेश की जरूरत नहीं है, आप इसे कम पूँजी से शुरू कर सकते हैं I इसे शुरू करने के लिए आपको मात्र 25 से 30 हजार का न्यूनतम पूँजी का निवेश करना होगा I अगर आप चाहें तो दुकान के डेकोरेशन में एक्स्ट्रा खर्च लगा सकते हो, या फिर नहीं I 




 

Post a Comment

0 Comments